Home TV/OTT Omg! जेनिफर विंगेट ने इंटीमेट सीन देने से पहले रखी थी ऐसी शर्त

Omg! जेनिफर विंगेट ने इंटीमेट सीन देने से पहले रखी थी ऐसी शर्त

0
Omg! जेनिफर विंगेट ने इंटीमेट सीन देने से पहले रखी थी ऐसी शर्त

मुम्‍बई। जी हां, खूबसूरत अदाकारा जेनिफर विंगेट, करणसिंह ग्रोवर की पूर्व पत्‍नी, ने धारावाहिक बेहद में कुशाल टंडन के साथ बेहद हॉट सीन देने से पहले निर्माता निर्देशक के सामने एक शर्त रखी थी। और उस शर्त के पूरा होने पर ही इंटीमेट सीन शूट किए गए।

दरअसल, हाल ही में धारावाहिक बेहद के लिए अभिनेत्री जेनिफर विंगेट ने अपने को-स्‍टार कुशाल टंडन के साथ बेहद रोमांटिक सीन शूट किए थे।

जब इन सीनों को शूट किया जाना था, तब सेट पर आम दिनों की तरह मीडिया के काफी सारे लोग मौजूद थे। इस बात को लेकर अभिनेत्री थोड़ा सा असहज महसूस कर रही थी। ऐसे में अभिनेत्री ने निर्माता निर्देशक से रिक्‍वेस्‍ट की कि वह इंटीमेट सीन शूट करने से पहले मीडिया को सेट से रवाना होने की गुजारिश करें।

पहली बार नहीं हुआ ऐसा

हालांकि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ, जब किसी टेलीविजन अभिनेत्री ने मीडिया कर्मियों को ऐसे सीन शूट करने से पहले सेट से जाने के लिए कहा हो। इससे पहले भी मौनी रॉय और कृतिका सेंगर जैसी टेलीविजन अभिनेत्री इस तरह के सीन शूट करने से पहले निर्माताओं के सामने ऐसी शर्त रख चुकी हैं।

अभिनेत्री विंगेट जेनिफर ने लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘हां, मैंने धारावाहिक के निर्माता निर्देशक से ऐसी रिक्‍वेस्‍ट की थी क्‍योंकि कुछ सीनों में गहरा उतरने के लिए आपको प्राइवेसी की जरूरत होती है, जो मैंने महसूस की थी।’

माना जा रहा है कि कुशाल टंडन और जेनिफर विंगेट के रूमानियत भरे सीनों से धारावाहिक की टीआरपी का ग्राफ ऊपर की तरफ चढ़ेगा। बाकी तो राम ही राखै।