मुम्बई। पार्श्व गायक और संगीत निर्देशक अंकित तिवारी गुरूवार को बलात्कार मुकदमे में बाइज्जत बरी हुए, जो उनकी पूर्व प्रेमिका की ओर से उनके खिलाफ चलाया जा रहा था।
जानकारी के मुताबिक एक स्थानीय सत्र अदालत ने अभियोजन पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद अपना फैसला सुनाते हुए अंकित तिवारी को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया।
गौर तलब है कि साल 2014 में अंकित तिवारी की पूर्व प्रेमिका ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि अंकित तिवारी ने अक्टूबर 2012 और दिसंबर 2013 के दौरान उसके साथ कई दफा बलात्कार किया।
इतना ही नहीं, शिकायतकर्ता ने दावा किया था कि अंकित तिवारी ने अपने घरेलू मंदिर के सामने उसकी मांग में सिंदूर भरकर उसको कथित तौर पर अपनी पत्नी माना था।
इस मामले में 2014 में गायक अंकित तिवारी को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में गायक जमानत पर रिहा हो गए थे।
उधर, अंकित तिवारी के अधिवक्ता रिजवान मर्चेंट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, ‘अभियोजन पक्ष मामले में अदालत के सामने ठोस सबूत और दलीलें रखने में विफल हुआ है।’
फिलहाल, गायक अंकित तिवारी अपने नये गाने की तैयारी में व्यस्त हैं, जो जल्द ही अपने नये गाने तुम हरदफा हो के साथ संगीत प्रेमियों के समक्ष हाजिर होंगे।