मुम्बई। जी हां, टेलीविजन कलाकार युविका चौधरी और प्रिंस नरूला का म्यूजिकल वीडियो हैल्लो हैल्लो 17 मई को रिलीज होने जा रहा है।
इस म्यूजिकल वीडियो को वीनस और पंजाबी संगीत का जाना माना लेबल व्हाइट हिल रिलीज करेगा और प्रिंस व युविका सह निर्माता हैं। इस गाने का संगीत पियूष शंकर ने तैयार किया है।
युविका चौधरी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘हमारे सभी प्यारे लोगों के लिए खुशख़बर है कि पहली बार प्रिंस नरूला और युविका चौधरी सिंगर और निर्माता के तौर पर आ रहे हैं, हैल्लो हैल्लो म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक, जो 17 मई को रिलीज होगा।’
गौरतलब है कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी दोनों बिग बॉस 9 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इस म्यूजिक वीडियो के फर्स्ट लुक पर भी मॉर्डन लव स्टारी लिखा हुआ है।