मुम्बई। पिछले दिनों चर्चा थी कि एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी स्टार सुशांतसिंह राजपूत अगली फिल्म में चंबल के डाकू की भूमिका निभाएंगे। इस ख़बर पर फिल्मकार अभिषेक चौबे की पक्की मोहर लग चुकी है, जो इस फिल्म का निर्देशन करने जा रहे हैं।
उड़ता पंजाब के निर्देशक अभिषेक चौबे ने Deccan Chronicle से बात करते हुए कहा, ‘हां, मैंने पटकथा खत्म कर ली है। हम सुशांतसिंह राजपूत से बात कर रहे थे। सुशांत ने फिल्म की पटकथा पढ़ी और उन्हें पसंद भी आई। यदि सब कुछ ठीक रहा तो फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो सकती है।’
फिल्मकार ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा, ‘इस फिल्म के लिए पहली और अंतिम पसंद सुशांतसिंह राजपूत हैं क्योंकि किरदार के हिसाब से सुशांत एकदम सही चयन हैं।’
बता दें कि सुशांतसिंह राजपूत की अगली फिल्म राब्ता 2 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सुशांतसिंह राजपूत कृति सैनन के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा सुशांतसिंह राजपूत के झोले में चंदा मामा दूर के, रोमियो अकबर वॉल्टर और ड्राइव जैसी फिल्में पड़ी हैं।