Saturday, December 21, 2024
HomeGossip/Newsफिल्‍म मलंग में नये निर्देशक के साथ काम करेंगे संजय दत्‍त

फिल्‍म मलंग में नये निर्देशक के साथ काम करेंगे संजय दत्‍त

मुंबई। हाल ही में उमंग कुमार निर्देशित फिल्‍म भूमि की शूटिंग खत्‍म करके फ्री हुए संजय दत्‍त ने अगली थ्रिलर लव स्‍टोरी फिल्‍म मलंग साइन कर ली है।

जानकारी के मुताबिक फिल्‍म मलंग का निर्माण टी-सीरीज और लीजेंड स्‍टूडियोज मिलकर करेंगे, जो फिल्‍म भूमि की शूटिंग मुकम्‍मल कर चुके हैं।

अभिनेता संजय दत्‍त ने जारी एक बयान में कहा, ‘मैं हमेशा नई प्रतिभाओं में विश्‍वास करता हूं। मैंने फिल्‍म भूमि की शूटिंग के दौरान सहायक निर्देशक के रूप में आरंभ सिंह का काम देखा है। जब आरंभ सिंह ने मुझे फिल्‍म की कहानी सुनाई, तो मैंने संदीप सिंह की ओर देखा और फिल्‍म लॉक करने को कहा।’

फिल्‍म मलंग की कहानी बनारस के इर्दगिर्द बुनी जाएगी और फिल्‍म की शूटिंग इसी साल दिसंबर में शुरू होने की संभावना है। हालांकि, अन्‍य स्‍टार कास्‍ट के बारे में खुलासा नहीं किया गया।

बता दें कि पिछले दिनों ही संजय दत्‍त ने तिग्‍मांशु धुलिया की साहेब बीवी और गैंगस्‍टर 3 साइन की है, जिसकी शूटिंग जल्‍द शुरू होने जा रही है।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments