Home Hollywood + खुलासा! ट्वाइलाइट से बाहर होते होते ऐसे बचे रॉबर्ट पैटिंसन

खुलासा! ट्वाइलाइट से बाहर होते होते ऐसे बचे रॉबर्ट पैटिंसन

0
खुलासा! ट्वाइलाइट से बाहर होते होते ऐसे बचे रॉबर्ट पैटिंसन

न्‍यूयॉर्क। फिल्‍म ट्वाइलाइट सीरीज में वैंपायर एडवर्ड कूलेन का किरदार निभाने वाले 31 वर्षीय अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन ने हाल ही में एक इंटरव्‍यू के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया।

पेज सिक्‍स डॉट कॉम के अनुसार अभिनेता रॉबर्ट पैटिंसन ने न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स के साथ बात करते हुए कहा, ‘मुझे मेरे विद्रोही रवैये के कारण ट्वाइलाइट सीरीज की पहली ही फिल्‍म से बाहर करने की नौबत आ गई थी। हालांकि, उस समय मेरे एजेंट ने मुझे शांत करने का सफल प्रयास किया।’

गौरतलब है कि स्टेफ़नी मेयर के लोकप्रिय नॉवेल पर आधारित ट्वाइलाइट सीरीज की पहली फिल्‍म 2008 में आई थी। इस फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर रिकॉर्ड व्‍यवसाय किया था।

रॉबर्ट पैटिंसन ने आगे कहा, ‘मेरी किस्मत अच्‍छी थी कि मैं फिल्‍म का हिस्‍सा बना सका और लोगों के साथ मिलकर काम कर सका। इस पूरे समय के दौरान मुझे किसी भी व्‍यक्‍ति की जी हजूरी नहीं करनी पड़ी।’

बता दें कि जब ट्वाइलाइट का पहला प्रीमियर 2008 में हुआ, उस समय रॉबर्ट पैटिंसन केवल 22 साल का था। उस पहले, रॉबर्ट ने हैरी पॉटर एंड द गोब्ल ऑफ फायर में सेड्रिक डिगोररी का किरदार अदा किया था।

Image Source : Twilight Movie