जॉन अब्राहम की परमाणु द स्‍टोरी ऑफ पोखरन की शूटिंग शुरू

0
192

मुम्‍बई। मद्रास कैफे स्‍टार जॉन अब्राहम की अगली फिल्‍म परमाणु द स्‍टोरी ऑफ पोखरन की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्‍म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करेंगे, जो इससे पहले तेरे बिन लादेन और तेरे बिन लादेन : डैड ओर अलाइव का निर्देशन कर चुके हैं।

बता दें कि जॉन अब्राहम अभिनीत इस फिल्‍म की शूटिंग पहले अप्रैल में शुरू होने की संभावना थी। लेकिन, किसी कारण इस फिल्‍म की शूटिंग शुरू नहीं हो सकी थी। फिल्‍म परमाणु द स्‍टोरी ऑफ पोखरन के लिए तीन साल तक शोध कार्य चला है और फिल्‍म की पटकथा को जॉन के कार्यालय में ही तैयार किया गया।

यदि सब कुछ ठीक रहा तो फिल्‍म इस साल दिसंबर में रिलीज हो सकती है और फिल्‍म परमाणु द स्‍टोरी ऑफ पोखरन का निर्माण कृअर्ज एंटरटेनमेंट, केवाईटीए प्रोडक्‍शन्‍स और जी स्‍टूडियोज के साथ मिलकर जॉन अब्राहम का प्रोडक्‍शन हाउस कर रहा है।