Home Latest News पोस्‍टर जारी करने के बाद संगमित्रा से अलग हुईं श्रुति हासन, जानिये, क्‍यों?

पोस्‍टर जारी करने के बाद संगमित्रा से अलग हुईं श्रुति हासन, जानिये, क्‍यों?

0
पोस्‍टर जारी करने के बाद संगमित्रा से अलग हुईं श्रुति हासन, जानिये, क्‍यों?

हैदराबाद। खूबसूरत अदाकारा श्रुति हासन, जिसने हाल ही में संगमित्रा फिल्‍म का पोस्‍टर कान फिल्‍म समारोह में सार्वजनिक किया था, ने खुद को फिल्‍म से अलग कर लिया है।

अभिनेत्री श्रुति हासन के प्रवक्‍ता के अनुसार श्रुति हासन फिल्‍म में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार थी क्‍योंकि फिल्‍म में श्रुति हासन का रोल काफी रोचक और दमदार था। मगर, फिल्‍म निर्माताओं की ओर से तारीख और पटकथा समय पर मुहैया नहीं करवाई गई।

अभिनेत्री श्रुति हासन ने इस फिल्‍म के लिए स्‍पेशल ट्रेनिंग भी ली और पहले से तय किए समय पर फिल्‍म शूट के लिए श्रुति हासन तैयार भी थीं। उधर, फिल्‍म निर्माताओं ने कुछ कारणों का हवाला देते हुए श्रुति हासन के फिल्‍म में न होने की बात कही है।

बयान के अनुसार फिलहाल श्रुति हासन बहन होगी तेरी के प्रचार, शाबाश नायडू की तैयारी और अन्‍य संगीत प्रोग्रामों में व्‍यस्‍त हैं। बता दें कि फिल्‍म संगमित्रा तमिल और तेलुगू के अलावा हिंदी में भी रिलीज होनी थी। फिल्‍म में श्रुति हासन के अलावा जयम रवि और आर्य भी थे। सुंदर सी द्वारा निर्देशित होने वाली इस फिल्‍म के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट रखा गया था।