मुम्बई। फिल्म स्टार शाह रुख खान और अनुष्का शर्मा अभिनीत फिल्म जब हैरी मेट सेजल का मिनी ट्रेलर 1 रिलीज हो चुका है।
इस मिनी ट्रेलर में शाह रुख खान, जो फिल्म में हैरी बना है, अनुष्का शर्मा, जो फिल्म में सेजल बनी है, को समझा रहा है कि हैरी ख़राब कैरेक्टर का लड़का है। लड़कियों को लेकर उसकी सोच काफी घटिया है। लड़कियों को बुरी नजर से देखता है।
लेकिन, हैरी के इस खुलासे पर सेजल कहती है, ‘तुम मुझे डराने के लिए यह सब कह रहे हो ना।’
क्या आप जानते हैं? अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पंजाबन नहीं हैं
जब हैरी मेट सेजल का मिनी ट्रेलर 1 देखकर समझ आ रहा है कि सेजल को हैरी से प्यार हो चुका है और हैरी सेजल से पीछा छुड़वाना चाहता है। लेकिन, क्यों? यह जानने के लिए तो 4 अगस्त 2017 तक का इंतजार करना होगा।
जब हैरी मेट सेजल का ट्रेलर काफी अच्छा है। इसके संवादों पर, बैकग्राउंड संगीत पर, लोकेशन पर और कैमरे पर काफी ध्यान दिया गया है।
बता दें कि फिल्म जब हैरी मेट सेजल में शाह रुख खान एक पंजाबी लड़के के किरदार में हैं, जो गुजराती लड़की सेजल को विदेश में मिलता है।