Thursday, December 12, 2024
HomeGossip/Newsकौन है फिल्‍म बादशाहो का छठा बदमाश? यहां देखिये

कौन है फिल्‍म बादशाहो का छठा बदमाश? यहां देखिये

मुम्‍बई। फिल्‍मकार मिलन लुथरिया निर्देशित फिल्‍म बादशाहो के पांच बदमाशों से मुलाकात हो चुकी है। लेकिन, छठे बदमाश को फिल्‍म निर्देशक मिलन लुथरिया ने पोस्‍टर के जरिये पब्‍लिक से रूबरू नहीं करवाया। पोस्‍टर कारवां ईशा गुप्‍ता पर आकर ही रूक गया।

दरअसल, बादशाहो के पोस्‍टर पर 1975 इमरजेंसी, 96 घंटे, 600 किलोमीटर, मैं बख्‍तर बंद ट्रक हूं, सोने में लाखों और छह बदमाश लिखा हुआ है। फिल्‍म बादशाहो निर्माता निर्देशक ने पांच बदमाशों की शक्‍ल दिखाई। लेकिन, छठे बदमाश की बारी आई तो प्‍लान बदल दिया।

जी हां, फिल्‍म बादशाहो में छठे बदमाश के रूप में संजय मिश्रा नजर आएंगे, जिनको अधिकतर फिल्‍मों में दर्शकों ने कॉमिक किरदार निभाते हुए देखा है। इस फिल्‍म में संजय मिश्रा भी बदमाश पलटन में शामिल हैं। इसकी जानकारी संजय मिश्रा ने खुद लोगों को फोन करके दी है।

यहां देखिये

बता दें कि अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जमवाल, इलियाना डिक्रूज और ईशा गुप्‍ता अभिनीत फिल्‍म बादशाहो 1 सितंबर 2017 को रिलीज होने जा रही है। फिल्‍म बादशाहो का टीजर 20 जून को सामने आएगा।

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments