इस स्‍टार के साथ होगी पूजा हेगड़े की अगली बॉलीवुड फिल्‍म!

0
347

मुम्‍बई। बॉलीवुड हंक ऋतिक रोशन के साथ फिल्‍म मोहनजोदड़ो से हिंदी फिल्‍म जगत में कदम रखने वाली नवोदित अभिनेत्री पूजा हेगड़े जल्‍द ही अपनी दूसरी बॉलीवुड फिल्‍म करने जा रही हैं। बता दें कि हाल ही में पूजा हेगड़े ने तेलुगू फिल्‍म अभिनेता अल्‍लु अर्जुन के साथ डीजे की शूटिंग पूरी की है।

जानकारी के मुताबिक पूजा हेगड़े को दूसरी फिल्‍म मिल चुकी है। इस फिल्‍म का निर्देशन निशिकांत कामत करेंगे, जो पिछले साल रॉकी हैंडसम और मदारी का निर्देशन कर चुके हैं। फिल्‍म में पूजा हेगड़े के साथ अभिषेक बच्‍चन स्‍क्रीन शेयर करेंगे।

यदि सूत्रों की मानें तो फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन का किरदार दमदार ही नहीं बल्‍कि पूर्व में उनके द्वारा निभाये किरदारों से अलग भी है। फिल्‍म में अभिषेक बच्‍चन धमाकेदार एक्‍शन सीन करते हुए नजर आएंगे।

गौरतलब है कि अभिषेक बच्‍चन ने हाल ही में जेपी दत्‍ता प्रस्‍तावित फिल्‍म पलटन साइन की है, जो युद्ध पर आधारित है।