आयुष्‍मान खुराना ने शुरू की नयी फिल्‍म शूट द पिआनो प्‍लेयर की शूटिंग

0
250

मुम्‍बई। भले ही 32 वर्षीय अभिनेता आयुष्‍मान खुराना की विक्‍की डॉनर और दम लगा के हईशा के अलावा किसी भी फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर दमदार प्रदर्शन नहीं किया। लेकिन, इसके बावजूद भी आयुष्‍मान खुराना के पास अच्‍छा खासा काम है।

जी हां, निल बट्टे सन्‍नाटे फेम निर्देशक अश्विनी अय्यर तिवारी निर्देशित फिल्‍म बरेली की बर्फी रिलीज के इंतजार में है, तो आरएस प्रसन्‍ना निर्देशित फिल्‍म शुभ मंगल सावधान की शूटिंग चल रही है।

इस बीच रविवार को आयुष्‍मान खुराना ने अपनी अगली फिल्‍म शूट द पियानो प्‍लेयर की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्‍म में आयुष्‍मान खुराना 1990 की ए ग्रेड अभिनेत्री तब्‍बू के साथ ऑनस्‍क्रीन रोमांस करेंगे। फिल्‍म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं, जो वरुण धवन के साथ बदलापुर जैसी धमाकेदार फिल्‍म दे चुके हैं।

बता दें कि पिछली बार आयुष्‍मान खुराना चुलबुली फिल्‍म अदाकारा परिणीति चोपड़ा के साथ बड़े पर्दे पर मेरी प्‍यारी बिंदू में नजर आए थे, जो बॉक्‍स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी।