शौक बड़ी चीज है! ऐसे ही नहीं कहा जाता। दरअसल, ऐसे बहुत सारे उदाहरण मिल जाएंगे, जो इस बात को सही साबित करते हैं। ऐसा की एक उदाहरण हैं दिल्ली से मुम्बई का सफर तय करने वाली मॉडल और अभिनेत्री मरीना कुवर। मरीना कुवर दिल्ली की रहने वाली हैं। आम शहरी युवतियों की तरह नौकरी करने वाली मरीना कुवर अपने मॉडलिंग के शौक को चोरी चोरी पूरा करने लगी। लेकिन, अचानक एक दिन उनके कार्यालय के लोगों ने उसका फोटो एक समाचार पत्र विज्ञापन में देख लिया। यह विज्ञापन कैनन कंपनी का था। अब मरीना की चोरी छुपे मॉडलिंग करने की आदत पकड़ी जा चुकी थी। मॉडलिंग के साथ साथ अभिनय का चस्का भी लगने लगा था। ऐसे में मुम्बई जाने की ठानी। लेकिन, मां बाप मरीना कुवर के इस फैसले को लेकर चिंतित थे और मरीना कुवर को रोकने की कोशिश की। लेकिन, किस तरह से घरवालों को समझा बुझाकर मरीना कुवर मुम्बई पहुंचने में सफल हुई।
मायानगरी में जगह बनाना
दिल्ली से मुम्बई पहुंचने के बाद मरीना कुवर के सामने इस अनजान शहर में खुद की जगह बनाना कोई आसान काम नहीं रहा। शुरूआती दिनों के बारे में बात करे हुए मरीना कुवर कहती हैं, ‘मैं मुम्बई शहर में किसी को नहीं जानती थी। मुझे आॅडिशन के लिए कई बार वर्सोवा से जुहू तक पैदल भी जाना पड़ता था।’
मुम्बई को सुरक्षित शहर मानने वाली मरीना कुवर कहती हैं, ‘सच में मुम्बई काफी सुरक्षित शहर है। मुम्बई में रहने का अपना ही स्वाद है। एक बार जो मुंबई आ गया, फिर उसका कहीं और जाने का मन नहीं करेगा।’
मायानगरी में पहला ब्रेक
मरीना कुवर बताती हैं कि उनको सबसे पहला ब्रेक फोटोग्राफर योगेन शाह ने दिलवाया। उनकी मदद से उन्हें रॉयल स्टैग का विज्ञापन मिला, जिसमें उन्होंने शाह रुख खान और सैफ अली खान के साथ काम किया। इसी को मरीना कुवर अपने कैरियर का टार्निंग प्वाइंट मानती हैं और इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे जाने के बारे में नहीं सोचा।
आलोचनाओं का दौर
मरीना कुवर को भी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। इस बारे में बात करते हुए मरीना कुवर कहती हैं, ‘शुरूआती दौर में हमेशा ज्यादातर लोग आप के काम में कमियां निकालने की कोशिश करते हैं। मेरे साथ भी ऐसा हुआ, लेकिन, मैंने आलोचना को सुना, अपने भीतर की कमियों को दूर किया। और मेरा हमेशा से मानना रहा है कि अगर आप काम करते रहेंगे, तो देर-सवेर लोग अपने आप चुप हो जाएंगे।’
कास्टिंग काउच चलन
मायानगरी से कास्टिंग काउच के सनसनीखेज मामले अक्सर सामने आते हैं। इस बारे में मरीना कुवर बात करते हुए कहती हैं, ‘हर जगत की तरह फिल्म जगत में भी अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग मिलेंगे। कुछ लोग आपकी प्रतिभा को पहचानेंगे और कुछ लोग अपना स्वार्थ साधने की कोशिश करेंगे। मुझे लगता है कि यह आपकी इच्छा पर निर्भर है कि आप काम हासिल करने के लिए किस हद सीमा तक जा सकते हैं। हां, यहां आपके साथ कोई जबरदस्ती नहीं करेगा।’
तो अब आप खुद को संघर्ष मुक्त महसूस करती हैं? के सवाल पर ओ तेरी स्टार मरीना कुवर कहती हैं, ‘मेरा संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। संघर्ष तो चलता रहता है। मैं हर तरह का काम करने के लिए तैयार हूं, बशर्ते उससे करने से संतोष मिलता हो। रोजी रोटी के लिए सावधान इंडिया, सीआईडी जैसे सुपरहिट शो हैं। यदि आप अच्छा काम करते हैं तो आप भूखे तो नहीं मरेगा, इतना तो मैं जानती हूं।’
बता दें कि फिल्मकार महेश भट्ट के साथ फिल्म करने की इच्छुक मरीना कुवर गोविंदा, माधुरी दीक्षित, तब्बू, करीना कपूर और विद्या बालन के नक्शेकदम पर चलना पसंद करती हैं। मुम्बई मिरर में मरीना कुवर की मेहमान भूमिका थी और दूसरी फिल्म ओ तेरी थी। बिग बॉस सीजन 9 में एक दिवसीय प्रवेश ने मरीना कुवर के कैरियर पर सकारात्मक प्रभाव डाला।
मरीना कुवर इनदिनों वेब सीरीज कर रही हैं, जिसमें मरीना कुवर काफी बोल्ड किरदार में नजर आएंगी। इसके अलावा एक शॉर्ट फिल्म और दो फीचर फिल्में सी फॉर ताज महल और दयाबाई कर रही हैं।
विशेष साक्षात्कारकर्ता/अनिल बेदाग, मुम्बई