रूसी बॉक्स आॅफिस पर उतरी आयुष्मान और भूमि की शुभ मंगल सावधान

0
256

मुम्बई। भारतीय बॉक्स आॅफिस पर धूम मचाने के बाद फिल्म शुभ मंगल सावधान , जो मर्दाना कमजोरी के मुद्दे पर आधारित है, रूस में रिलीज होने जा रही है।

जानकारी के मुताबिक शुभ मंगल सावधान, जिसका निर्देशन आरएस प्रसन्ना ने किया है, रूस के 16 शहरों में 22 स्क्रीनों पर रिलीज होगी।

आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म शुभ मंगल सावधान को रूस में स्थानीय भाषा में डब करके रिलीज किया जा रहा है।

दिलचस्प बात तो यह है कि शुभ मंगल सावधान की सफलता से गदगद हुए निर्देशक आरएस प्रसन्ना इसके सीक्वल की तैयारी करने की घोषणा कर चुके हैं।

शुभ मंगल सावधान : बोल्ड, प्रासंगिक और मनोरंजक लव स्टोरी

गौरतलब है कि 1 सितंबर 2017 को भारत में रिलीज होने वाली शुभ मंगल सावधान ने भारतीय बॉक्स आॅफिस पर अब तक लगभग 34.20 करोड़ का कलेक्शन किया।

11 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली शुभ मंगल सावधान भारतीय बॉक्स आॅफिस पर कमाई के हिसाब से हिट श्रेणी में प्रवेश कर चुकी है।