चैन्ने। फिल्म अभिनेता कमल हासन और फिल्मकार शंकर लगभग दो दशक बाद एक साथ करने जा रहे हैं। ख़बर है कि साल 1996 की सुपरहिट तमिल फिल्म इंडियन का अगला भाग बनाने की तैयारी चल रही है।
जानकारी के अनुसार इंडियन 2 का निर्माण दिल राजू का बैनर करेगा और यह तमिल और तेलुगू में बनायी जाएगी।
सूत्रों के अनुसार कमल हासन और फिल्मकार शंकर इस प्रोजेक्ट की शीघ्र घोषणा कर सकते हैं। इस फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होने की संभावना है। कहा जा रहा है कि कमल हासन इस फिल्म के बाद राजनीति में प्रवेश कर जाएंगे।
Delighted to be associated with two stalwarts of Indian Cinema @ikamalhaasan and @shankarshanmugh for the prestigious project #Indian2 pic.twitter.com/u1tBetHhfv
— S V C (@SVC_official) September 30, 2017
कमल हासन, उर्मिला मातोंडकर और मनीषा कोईराला अभिनीत तमिल फिल्म इंडियन को हिंदी में हिंदुस्तानी के शीर्षक तले डब किया गया था।