मुम्बई। दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता कलम हासन ने अपने एक कॉलम में हिंदू आतंकवाद की बात करके एक नयी बहस को जन्म दे दिया है। इस मामले में फिल्म अभिनेता कलम हासन के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत बनारस में पुलिस शिकायत भी दर्ज हो चुकी है।
जहां कमल हासन को अपने शब्दों के लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रकाश राज ने सोशल मीडिया पर सवालिया अंदाज में पोस्ट करते हुए एक तरह अभिनेता कमल हासन का समर्थन कर दिया है।
दबंग अभिनेता स्टार प्रकाश राज ने अपने सोशल मीडिया खाते पर लिखते हुए सवालिया अंदाज में पूछा, ‘यदि मेरे देश की सड़कों पर नैतिक पहरेदारी के नाम पर युवा युगलों से बदसलूकी करना और पिटाई करना आतंक फैलाना नहीं है… यदि कानून अपने हाथ में लेना और गौहत्या के संदेह पर लोगों की पीट – पीट कर हत्या करना आतंक फैलाना नहीं है… यदि असहमति की थोड़ी सी आवाज को बंद करने के लिए गालियों, धमकियों के साथ मजाक उड़ाना आतंक फैलाना नहीं है… तो फिर आतंक फैलाना क्या होता है।’
If instilling fear in the name of religion..culture..morality is not terrorizing..than what is it ..#justasking pic.twitter.com/hs8Y3H700L
— Prakash Raj (@prakashraaj) November 3, 2017
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कमल हासन ने एक तमिल पत्रिका में लिखे अपने लेख में लिखा था कि अब आप ये नहीं कह सकते कि हिंदू आतंकवाद नहीं है। पहले हिंदू कट्टरपंथी दलील, बहस और बात करते थे, लेकिन, अब वह हिंसा भी करते हैं।’