गोरिल्ला के साथ नजर आएंगे अक्षय कुमार

0
238

akshay kumar with john

नई दिल्ली। इंस्टेंट पाउडर बनाने वाली प्रमुख कंपनी रसना ने अपना नया ब्रांड एंबैसडर बॉलीवुड सितारे अक्षय कुमार को बनाया है और जल्द ही उनके साथ दो नए विज्ञापन जारी कर रही है।

कंपनी ने एक बयान जारी कर यह जानकारी बुधवार को दी। कंपनी ने बताया कि साल 2016 के लिए मस्कट एक क्यूट से गोरिल्ले को बनाया गया है। इसके अलावा नाइशा खन्ना को रसना का नया चेहरा चुना गया है।

वहीं, हर साल की तरह इस साल भी रसना बच्चों के तीन नए फ्रीबी लेकर आई है इसमें एक म्युजिकल खिलौना मुजोस भी है जिसे 32 ग्लास के पैक के साथ मुफ्त दिया जाएगा। इसके अलावा एक विशेष सिपर और मोबीफैन भी दिए जाएंगे। (आईएएनएस)