मॉडर्न लव स्टोरी के साथ होगी Emraan Hashmi की भट्ट कैंप में वापसी!

0
25180

फिल्म जगत की सबसे सफल एक्टर-प्रोडक्शन युगलबंदियों में से एक, इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और भट्ट कैंप की जोड़ी, एक बार फिर दर्शकों को सरप्राइज देने के लिए तैयार है। लंबे समय से इन दोनों के बीच किसी फिल्म को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि यह साझेदारी फिर से परवान चढ़ने वाली है।

Emraan Hashmi
Image Source : PR

सूत्रों की मानें तो इमरान हाशमी और निर्माता-लेखक विशेष भट्ट एक नई फिल्म पर काम कर रहे हैं। यह फिल्म एक मॉडर्न लव स्टोरी होगी, जिसमें जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न्स होंगे। दिलचस्प बात यह है कि विशेष भट्ट खुद इस फिल्म का निर्देशन करेंगे। उनके लिए यह दूसरा डायरेक्टोरियल प्रोजेक्ट होगा, इससे पहले उन्होंने मर्डर 3 बनाई थी।

इमरान की वापसी, रोमांस में ट्विस्ट!

इमरान हाशमी को बॉलीवुड में उनकी रोमांटिक और सस्पेंसफुल फिल्मों के लिए जाना जाता है। चाहे वह गैंगस्टर हो, मर्डर हो या फिर राज़, हर फिल्म में उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला है। लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग होने वाली है। बताया जा रहा है कि यह एक प्यार की कहानी होगी, लेकिन उसमें एक ऐसा ट्विस्ट होगा, जो दर्शकों को चौंका देगा।

भट्ट कैंप की रणनीति और म्यूजिक का तड़का

मुकेश भट्ट और विशेष भट्ट इस फिल्म को लेकर काफी गंभीर हैं और इसे भट्ट कैंप की पुरानी फिल्मों की तरह म्यूजिक से भरपूर बनाने का इरादा रखते हैं। भट्ट कैंप की फिल्मों का संगीत हमेशा से ही चर्चा में रहता है, और इस बार भी कुछ ऐसा ही होने की उम्मीद की जा रही है।

मिड डे से बात करते हुए मुकेश भट्ट ने कहा, “हम कुछ नया करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अभी इस पर खुलकर बात करना जल्दबाजी होगी। विशेष इस प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं, और मैं म्यूजिक को लेकर पूरी तरह से इनवॉल्व रहूंगा।”

अब देखना यह है कि इमरान हाशमी और भट्ट कैंप की यह नई फिल्म उनके पुराने मैजिक को दोहरा पाती है या नहीं। लेकिन एक बात तो तय है—इमरान के फैन्स को जल्द ही एक बड़े सरप्राइज के लिए तैयार रहना चाहिए!