मुम्बई। मुबारकां की सफलता के बाद अनीस बज्मी निर्देशन के साथ साथ फिल्म निर्माता की जिम्मेदारी भी उठाने के लिए कमर कस चुके हैं।
ख़बर है कि पारिवारिक हास्य फिल्मों के लिए मशहूर निर्देशक अनीस बज्मी ने अपनी अगली प्रस्तावित फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को साइन किया है।
हालांकि, इससे पहले भी फिल्म नो एंट्री के सीक्वल को लेकर ऋतिक रोशन और अनीस बज्मी का नाम चर्चा में रह चुका है। पर, उस समय दोनों ही सितारों ने ख़बर को कोरी अफवाह कह कर खारिज कर दिया था।
फिलहाल, कहा जा रहा है कि अनीस बज्मी ने ऋतिक रोशन, जो इस समय सुपर 30 की शूटिंग में व्यस्त हैं, को प्रस्तावित एक फिल्म के लिए साइन किया है।
हालांकि, फिल्मकार अनीस बज्मी की प्रस्तावित फिल्म की शैली को लेकर सस्पेंस कायम है क्योंकि अनीस बज्मी लंबे समय से एक कुछ और हटकर करने की सोच रहे हैं।
हाल ही में अनीस बज्मी ने एक समाचार पत्र को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह, जो फिल्म निर्माण में फिल्म सूरमा से उतर रही हैं, के साथ मिलकर एक फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं।
ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि अनीस बज्मी की अगली फिल्म में ऋतिक रोशन एक्शन करते हुए नजर आएंगे या कॉमेडी?