मुम्बई। फिल्मकार राजकुमार गुप्ता निर्देशित फिल्म रेड का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। वास्तव घटनाओं पर आधारित फिल्म रेड में अजय देवगन निडर आयकर अधिकारी अमय पटनायक की भूमिका निभाने जा रहे हैं।
फिल्म में अजय देवगन की पत्नी का किरदार इलियाना डिक्रूज निभा रही हैं जबकि विलेन के किरदार में सौरभ शुक्ला नजर आएंगे, जो फिल्म सीरीज जॉली एलएलबी में जज की भूमिका चुके हैं।
फिल्म रेड का ट्रेलर काफी बेहतरीन तरीके से तैयार किया गया। शुरू से लेकर अंत तक ट्रेलर रोचकता बनाए रखता है। संवादों पर बढ़िया काम किया गया है।
इसके अलावा अजय देवगन और सौरभ शुक्ला दोनों ही अपने अपने किरदारों में प्रभावित करते हैं। इलियाना डिक्रूज की खूबसूरती और अजय देवगन के साथ ट्यूनिंग आकर्षित करती है।
ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि अजय देवगन की रेड एक शानदार फिल्म होगी। बाकी तो 16 मार्च 2018 को ही पता चलेगा, जब फिल्म सिनेमा घरों में रिलीज होगी।