मुम्बई। हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज की बेहतरीन फिल्म सीरीज Mission impossible का अगला भाग Mission impossible : Fallout तैयार हो चुका है, जिसकी पहली झलक ट्रेलर के रूप में रिलीज हो चुकी है।
हमेशा ख़तरों से खेलने के शौक ने एथन हंट, जो किरदार टॉम क्रूज निभाते हैं, की मुश्किल बढ़ा दी है। एथन हंट के कारण दुनिया ख़तरे में है। दुनिया को बचाने के लिए एथन हंट बड़ी ताकतों से लोहा लेने के लिए तैयार है।
वैसे तो हर बार की तरह इस बार भी टॉम क्रूज असंभव अभियान को संभव कर देंगे। पर, इस बार जमीन से लेकर आसमान तक एक्शन ही एक्शन है। इस बार एक्शन का जबरदस्त तड़का लगने वाला है।
फिल्म मिशन इम्पॉसिबल : फालआउट का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने किया है, जो इससे पहले टॉम क्रूज अभिनीत फिल्म मिशन इम्पॉसिबल : रोग नेशन और जैक रिचर का निर्देशन कर चुके हैं।