Tuesday, December 24, 2024
HomeLatest Newsश्‍वेता तिवारी के वैवाहिक जीवन में फिर उठा तूफान, पुलिस शिकायत दर्ज

श्‍वेता तिवारी के वैवाहिक जीवन में फिर उठा तूफान, पुलिस शिकायत दर्ज

टेलीविजन अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी के वैवाहिक जीवन में एक बार फिर से तूफान उठा। श्‍वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया है।

गौरलतब है कि पलक तिवारी, श्‍वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी हैं। श्‍वेता तिवारी ने साल 201૩ में अभिनव कोहली के साथ वैवाहिक जीवन शुरू किया था और साल 2016 में अभिनव कोहली और श्‍वेता तिवारी ने एक बच्‍चे रेयांश को जन्‍म दिया।

मिली जानकारी के अनुसार अभिनेत्री श्‍वेता तिवारी ने अपनी मां और अपनी बेटी पलक के साथ कांदिवली पुलिस स्‍टेशन जाकर शिकायत दर्ज करवायी। इस मौके पर श्‍वेता तिवारी कथित तौर पर अपनी भावनाओं पर काबू न रख सकी और फूट फूट कर रोईं। श्‍वेता तिवारी ने अपने पति अभिनव कोहली पर अपनी बेटी पलक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।

उधर, पलक तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखते हुए कहा, ‘मैं बहुत बार घरेलू हिंसा का शिकार हुई हूं, मेरी मां नहीं, केवल उस रिपोर्ट वाले दिन को छोड़कर कर उसने कभी भी मेरी मां के साथ मारपीट नहीं की।‘

पलक तिवारी ने आगे लिखा, ‘अभिनव कोहली ने कभी भी शारीरिक तौर पर छेड़छाड़ नहीं की और नाहीं कभी गलत तरीके से छुआ है।‘

Shweta tiwari, Palak Tiwari, Bollywood News, Telly News, Abhinav Kohli, Raja Chaudhary,

Kulwant Happy
Kulwant Happyhttps://filmikafe.com
कुलवंत हैप्‍पी, संपादक और संस्‍थापक फिल्‍मी कैफे | 14 साल से पत्रकारिता की दुनिया में सक्रिय हैं। साल 2004 में दैनिक जागरण से बतौर पत्रकार कैरियर की शुरूआत करने के बाद याहू के पंजाबी समाचार पोर्टल और कई समाचार पत्रों में बतौर उप संपादक, कॉपी संपादक और कंटेंट राइटर के रूप में कार्य किया। अंत 29.01.2016 को मनोरंजक जगत संबंधित ख़बरों को प्रसारित करने के लिए फिल्‍मी कैफे की स्‍थापना की।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments