करण और सहर की डेब्‍यु फिल्‍म पल पल दिल के पास का टीजर रिलीज

0
1170

सनी देओल निर्देशित फिल्‍म पल पल दिल के पास का टीजर सोमवार को सामने आया। सनी देओल के पुत्र करण देओल और अभिनेत्री सहर बाम्‍बा अभिनीत फिल्‍म पल पल दिल के पास का टीजर पहाड़ी इलाकों के खूबसूरत शॉट्स के साथ भरा हुआ है।

ज्‍यादातर शॉट्स वाइड एंगल में लिए गए हैं। दोनों सितारों की हलकी सी झलक सुकून देती है। सहर बाम्‍बा में काजल अग्रवाल का अक्‍स दिखता है जबकि करण देओल कुछ ज्‍यादा ही मासूम नजर आ रहा है।

करण देओल और सहर बाम्‍बा अभिनीत पल पल दिल के पास 20 सितंबर 2019 को रिलीज होने जा रही है।

Pal Pal Dil Ke Paas, Sunny Deol, Karan Deol, ZEE Studios, Sahher Bambba.