टेलीविजन अभिनेता कुशल पंजाबी के बाद एक और टेलीविजन अभिनेत्री सेजल शर्मा द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। दिल तो हैप्पी है जी अभिनेत्री सेजल शर्मा की लाश मीरा रोड़ स्थित उसके अस्थायी आवास पर पंखे से लटकते हुए मिली।
इस मामले की पैरवी कर रही काशीमीरा पुलिस ने आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार अभिनेत्री सेजल शर्मा के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है। हालांकि, पुलिस मौत के असल कारणों को खोजने की कोशिश कर रही है। इस मामले में पुलिस ने अभिनेत्री सेजल शर्मा की रूममेट और अन्य दोस्तों से भी पूछताछ की।
मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान के उदयपुर की रहने वाली 26 वर्षीय सेजल शर्मा, जो फिलहाल मीरा रोड़ पर शिवर गार्डन के पास रॉयल नेस्ट हाउसिंग सोसायटी में किराये पर रह रही थी, ने हाल ही में स्टार प्लस के धारावाहिक दिल तो हैप्पी है जी में सिम्मी खोसला का किरदार निभाया था।
पुलिस के अनुसार अभिनेत्री सेजल शर्मा शुक्रवार को सुबह पांच बजे के करीब अपने कमरे के पंखे पर लटकती हुई मिली। उसके पास से मिले सुसाइड में सेजल शर्मा ने किसी को दोष नहीं देने की बात कही है। कहा जा रहा है कि सेजल शर्मा काफी तनाव और दबाव के बीच से गुजर रही थी, क्योंकि अगस्त 2019 में सीरियल खत्म होने के बाद उसको नया कोई काम मिल नहीं पा रहा था और सेजल शर्मा साल 2017 में अपना करियर बनाने के लिए मुम्बई आई थी। सेजल ने आमिर खान, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसी हस्तियों के साथ विज्ञापन किए थे।
सेजल शर्मा की बॉडी को ऑटोप्सी के लिए भायंदर के पंडित भीमसेन जोशी सरकारी अस्पताल में भेज दिया गया है।