वायुसेना पायलट के किरदार में दिखेंगी कंगना रनौट

0
304

जहां कंगना रनौत अपनी बहुचर्चित फिल्म पंगा के लिए सुर्खियों में बनी हुई हैं, वहीं इस ख़बर से उनके प्रशंसकों को भी खुशी मिलेगी। जल्द ही अभिनेत्री को रॉनी स्क्रूवाला की फिल्म तेजस में एयर फोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगी।

जानकारी के अनुसार प्रस्‍तावित फिल्‍म तेजस का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा करेंगे। एक प्रमुख मीडिया हाउस के साथ बातचीत के दौरान कंगना रनौत ने खुलासा किया कि उनको बचपन से ही सशस्त्र बलों ने आकर्षित किया है और हमेशा एक सैनिक की भूमिका निभाना चाहती थीं।

जानकारी के अनुसार तेजस की शूटिंग जुलाई में आरंभ होगी और कंगना रनौत अपने किरदार के साथ तालमेल बिठाने के लिए एक प्रशिक्षण सेशन से गुजरेंगी। निर्देशक सर्वेस मेवाड़ा ने कंगना रनौत को ट्रेनिंग देने के लिए पेशेवर प्रशिक्षक उपलब्‍ध करवा जाएंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले कंगना रनौत जयललिता के जीवन से प्रेरित फिल्‍म तलैवी में लीड भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। इस फिल्‍म में कंगना रनौत जयललि‍ता के फिल्‍मी और राजनीतिक जीवन को पर्दे पर उतारेंगी।

इसके अलावा कंगना रनौत की हालिया रिलीज पंगा ने बॉक्‍स ऑफिस पर पहले दिन लगभग ढ़ाई करोड़ रुपये से ज्‍यादा का कलेक्‍शन किया। संभावना है कि मौखि‍क प्रचार के कारण कंगना रनौत की पंगा शनिवार और रविवार को बॉक्‍स ऑफिस पर बड़ी छलांग लगा सकती है।