लॉस एंजेलिस। टेलीविजन रियलिटी स्टार किम कर्दशियां ने अपने प्रशंसकों के साथ अपनी एक नई फोटो शेयर की है, जिसमें वह मॉडल-अभिनेतत्री एमिली रैजटकोवस्की के साथ टॉपलेस हैं।
वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, किम ने यह फोटो ट्विटर पर शेयर की, जिसमें दोनों एक सेल्फी के लिए पोज दे रही हैं।
किम ने इस फोटो के कैप्शन में लिखा, “हम दोनों के पास पहनने के लिए कुछ नहीं है।” एमिली ने भी यही फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारा शरीर भले जितना भी कामुक हो, हमें महिला होने के नाते हमारी कामुकता को कब और कैसे जाहिर करना है, इसकी आजादी की जरूरत है।”
फोटो देखने के लिए यहां क्लिक करें।