मुम्बई। ‘द जंगल बुक’ निर्देशक जॉन फेवरो की सुपर डुपर हिट फिल्म ‘शेफ’ का हिन्दी संस्करण बनने के लिए तैयार है। इसमें बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली ख़ान मुख्य भूमिका निभाएंगे। हालांकि, पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि इसमें सैफ की जगह अक्षय कुमार को लिया जा सकता है।
‘शेफ’ के हिन्दी संस्करण की सह निर्माता पूजा गुप्ता ने अपने ट्विटर खाते से जानकारी देते हुए कहा कि फिल्म का निर्देशन एयरलिफ्ट निर्देशित कर चुके राजाकृष्ण मेनन करेंगे और मुख्य भूमिका में सैफ अली ख़ान नजर आएंगे, जो फिल्म निर्माताओं की पहली पसंद थे।
पूजा गुप्ता ने आगे जानकारी देते हुए लिखा, ‘फिल्म के अभिनेता सैफ अली ख़ान देश के पांच खाने पीने के दीवाने शहरों में अपना फूड ट्रक लेकर घूमेंगे। फिल्म की शूटिंग सितंबर 2016 में शुरू हो जाएगी।’ इतना ही नहीं, इसके लिए सैफ अली ख़ान विशेष प्रशिक्षण भी ले रहे हैं।