लॉस एंजेलिस। पूर्व में धारावाहिक ‘बेवॉच’ में काम कर चुकीं जानी-मानी मॉडल-अभिनेत्री पामेला एंडरसन अब ‘बेवॉच’ फिल्म का भी हिस्सा बन गई हैं।
वेबसाइट ‘ऐसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के अनुसार, हॉलीवुड अभिनेता व कुश्तीबाज ड्वेन जॉनसन उर्फ ‘द रॉक’ ने गुरुवार रात इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर पामेला (48) के फिल्म से जुड़ने की घोषणा की।
ड्वेन ने पामेला की मौजूदगी वाली एक फोटो के कैप्शन में लिखा, “उन्होंने सीजे पार्कर (पेशेवर कुश्तीबाज) का दुनिया से परिचय कराया और टेलीविजन के सबसे सफल धारावाहिक से पीढ़ी के सबसे लोकप्रिय किरदारों में से एक बन गईं।”
उन्होंने लिखा, “पामेला एंडरसन का हमारी ‘बेवॉच’ की टीम में स्वागत करते हुए खुशी है। हम इस फिल्म को उनके बिना नहीं बना सकते थे। वेलकम होम।”
सेथ गोर्डन निर्देशित ‘बेवॉच’ अमेरिका में अगले साल 19 मई को रिलीज होगी। आईएएनएस