मुंबई। जी हां, बॉम्बे वॉलवेट निर्देशक अनुराग कश्यप की अगली थ्रिलर फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ 11 फिल्मों से मुकाबला करने जा रही है और यह मुकाबला सिडनी फिल्म समारोह 2016 में होगा।
ट्रेलर : रमन राघव 2.0 बोले तो अनुराग कश्यप कमबैक
सिडनी फिल्म समारोह की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, यह फिल्म समारोह में 11 अन्य फिल्मों से मुकाबला करेगी। समारोह आठ से 19 जून के बीच आयोजित होगा।
अनुराग कश्यप ने इस खबर की पुष्टि करते हुए ट्विटर पर लिखा, “‘रमन राघव 2.0’ सिडनी में मुकाबले में।”
निर्णायक मंडल में पांच अंतर्राष्ट्रीय और ऑस्ट्रेलियाई फिल्मकार और फिल्म उद्योग से जुड़े अन्य पेशेवर शामिल हैं। 19 जून को समारोह के समापन की रात 60,000 डॉलर का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
‘रमन राघव 2.0’ के साथ ‘एप्रेंटिस’, ‘सर्टेन वूमेन’, ‘द चाइल्डहुड ऑफ ए लीडर’, ‘द एंडलेस रिवर’, ‘गोल्डस्टोन’ समेत 11 फिल्में मुकाबले में होंगी।
‘रमन राघव 2.0’ इस साल कान्स अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह के ‘डायरेक्टर्स फोर्टनाइट’ वर्ग में भी मुकाबला करेगी।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और विक्की कौशल अभिनीत फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ 24 जून को रिलीज होगी।
-आईएएनएस