लॉस एंजलिस। 40 की उम्र के बाद अपना वैवाहिक जीवन शुरू करने वाली अभिनेत्री कैमरन डियाज ने अपने वैवाहिक जीवन के बारे में खुलकर बात करते हुए शादी को अपने जीवन का सबसे बड़ा काम बताय।
‘यूएसमैगजीन डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, कैमरन (43) ने पिछले साल गायक बेंजी मैडन (37) से शादी की थी। इस पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी उम्र के 40वें दशक में ‘सबसे बड़ा काम’ किया है।
डियाज ने पत्रिका ‘हार्पर बाजार’ से कहा, “मैने पिछले साल शादी की थी। अपनी उम्र के 40वें दशक में मैने वही ‘सबसे बड़ा काम’ किया था। यह बेहद अद्भुत है। मैने नहीं सोचा था कि मैं यह करूंगी और मुझे नहीं पता कि अगर मैं अपने पति (बेंजी) से नहीं मिली होती तो मैं यह करती या नहीं।”
डियाज ने कहा, “आपकी उम्र भले ही जो भी हो, आप खुद को कैसे पेश करते हैं और आप जिंदगी में कहां है, यह महत्वपूर्ण है। कुछ 50 साल वाले 35 के दिखते हैं।”
-आईएएनएस