Thursday, December 26, 2024
HomeCine Specialटीवी ने मुझे नया जीवन दिया : रोनित रॉय

टीवी ने मुझे नया जीवन दिया : रोनित रॉय

मुंबई। छोटे पर्दे के अमिताभ बच्चन माने जाने वाले रोनित रॉय की नजर में छोटा पर्दा उनकी मां जैसा है, जिसने एक मृत कलाकार को नया जीवन दिया है, इसलिए वे कभी भी टीवी उद्योग का अपमान करना नहीं चाहेंगे।

रोनित रॉय ने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के कार्यक्रम ‘अदालत’ के अगले संस्‍करण के प्रचार के दौरान आईएएनएस से कहा, “मैं एक मृत कलाकार था। टेलीविजन ने फिर से मुझे जीवन दिया है। टीवी उद्योग मेरी मां के समान है, जिसका मैं अपमान नहीं करना चाहता। लेकिन आज टेलीविजन पर जो हो रहा है वह बेहद प्रतिगामी है। ”

ronit roy
रोनित ने कहा, “मैंने जब टीवी पर शुरुआत की थी, यह बेहद रोमांचक था और अचानक यह भ्रष्टाचारी हो गया है। यह कागज की एक छोटी गेंद के रूप में सिकुड़ गया है। इससे मुझे दुख होता है।”

उनसे यह पूछे जाने पर कि क्या वह दैनिक धारावाहिकों से दूर हो गए हैं, उन्होंने कहा, “नहीं।” रोनित ने कहा, “वह टीवी (सामग्री) का स्तर बढ़ाने के लिए एक चैनल से बात कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “कुछ समान विचारों वाले लोग हैं और हमने बातचीत शुरू की है। मैंने कुछ कार्यक्रमों के अधिकार खरीदे हैं। मैं जिनसे बात कर रहा हूं वे बेहद उत्सुक हैं। वे उन चैनल्स के प्रमुख हैं जो शिक्षित हैं और मानते हैं कि टीवी प्रतिगामी हो गया है।”

उन्होंने कहा, “शायद दर्शक कुछ नया स्वीकार नहीं कर रहे और आज वैश्विक टीवी जहां है, यह उसे ध्यान में रखते हुए आगे नहीं बढ़ रहा।” उन्होंने कहा कि कोई कार्यक्रम चाहे जितना भी लंबा चले सामग्री ही महत्वपूर्ण रहेगी।

उन्होंने कहा कि वह काल्पनिक धारावाहिक में जब भी लौटेंगे, तब शायद टीवी निर्माता या निर्देशक के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा, “तब तक मैं धारावाहिकों से दूर रहूंगा।”

गौरतलब है कि रोनित हाल ही में ‘उड़ान’, ‘2 स्टेट्स’, ‘अग्ली’ और ‘गुड्ड रंगीला’ में भी नजर आए थे। अभिनेता ने पहले ‘सैनिक’ और ‘आर्मी’ जैसी फिल्मों में लघु भूमिकाएं की थीं और ‘बात बन जाए’, ‘सुराग’ और ‘कमाल’ जैसे टीवी कार्यक्रमों में काम किया था। एकता कपूर के बेहद सफल धारावाहिक ‘कसौटी जिंदगी की’ से वे हर घर में जाना-माना चेहरा बन गए।

‘कसौटी जिंदगी की’ के ऋषभ बजाज के किरदार से टीवी का लोकप्रिय चेहरा बनने के बाद छोटे पर्दे के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मिहिर विरानी के किरदार से उनकी लोकप्रियता चरम पर पहुंच गई।

-आईएएनएस/किशोरी सूद

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments