लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेत्री जेनिफर एनिस्टन का कहना है कि उनके बाल उनकी जिंदगी के अभिशाप की तरह हैं।
वेबसाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार, जेनिफर एनिस्टन जोर देकर कहती हैं कि उनके बालों ने उन्हें हमेशा तंग किया है और वह हमेशा बालों को खूबसूरत बनाने के तरीकों के बारे में जानती रही हैं।
‘लुक’ पत्रिका ने अभिनेत्री के हवाले से कहा, “यह विचित्र है क्योंकि मेरे बाल मेरी जिंदगी के अभिशाप की तरह हैं। मैं हमेशा उन्हें संभालने के बारे में सोचती हूं। मैं हमेशा सोचती हूं कि ये बहुत रूखे, उलझे, अजीब हैं और लोगों को ये पसंद हैं। मैं इस सबके लिए टीम व हेयरस्टाइलिस्ट की शुक्रगुजार हूं। मैं श्रेय नहीं ले सकती।”
वह अपने अच्छे लुक का श्रेय ‘आत्मविश्वास’ को देती हैं। जेनिफर ने कहा, “मैं काफी आत्मविश्वासी हूं..बीते वर्षों में यकीनन मुझ में आत्मविश्वास आया है।”
-आईएएनएस