मुंबई। फिल्म निर्माता स्मिता ठाकरे ने कहा है कि उनके दिवंगत ससुर एवं शिव सेना के संस्थापक बालासाहेब ठाकरे की बायोपिक के लिए कलाकारों का चयन लगभग पूरा हो गया है, लेकिन वे फिलहाल उन्हें पर्दा में रखना चाहते हैं। बायोपिक का निर्देशन स्मिता के बेटे राहुल करेंगे।
स्मिता ने कहा, “पटकथा के आकार लेते ही हम किरदारों के हिसाब से कलाकारों का चयन करेंगे। हम उन्हीं कलाकारों को मौका देंगे, जो हमारे ख्याल से किरदार को अच्छी तरह से निभा सकते हैं। मैं यह खुलासा नहीं करना चाहूंगी कि हम नये कलाकारों को लेंगे या प्रतिष्ठित कलाकारों को, लेकिन ज्यादातर कलाकारों का चयन हो चुका है।”
वहीं, राहुल ने कहा, “हम रहस्य बरकरार रखना चाहते हैं। जब यह फिल्म पूरी तरह तैयार होगी, उस वक्त हम कलाकारों का उचित तरीके से खुलासा करेंगे।”
बाल ठाकरे की बायोपिक की घोषणा पिछले साल अगस्त में की गई थी। स्मिता के अलावा ‘मैरी कॉम’ के निर्देशक उमंग कुमार और उनके साथ मिलकर ‘सरबजीत’ बनाने वाले संदीप सिंह भी बाल ठाकरे की बायोपिक के निर्माता होंगे।
-आईएएनएस