मुंबई। ‘खींच मेरी फोटो’, ‘जिया रे’ और ‘इश्क वाला लव’ जैसे गीत गा चुकीं गायिका नीति मोहन ने कहा है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह गायिका बनेंगी। उन्होंने कहा कि उनकी बहनों शक्ति मोहन और मुक्ति मोहन को उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा था।
बच्चों के लोकप्रिय सिंगगिंग रियलिटी शो ‘द वॉयस ऑफ इंडिया किड्स’ में कोच के रूप में नजर आ रहीं नीति अपनी यात्रा को लेकर भावुक हो गईं, जब उन्होंने दिल्ली की एक प्रतियोगी सृष्टि रावत को लता मंगेशकर के लोकप्रिय गीत ‘लग जा गले’ गाते हुए देखा।
नीति ने कहा, “जब मैंने सृष्टि को गाते हुए सुना तो मैं भावुक हो गई और मुझे अपनी याद आ गई। मैं पिछली यादों में चली गई और अपने संघर्ष के दिनों को याद करने लगी।”
गायिका ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी गायिका बनूंगी। मेरे परिवार और मेरी बहन ने मुझ पर भरोसा जताया और मेरी बहनों ने रियलिटी शो के लिए मेरा नामांकन किया और वे ऑडिशन की कतार में लगे थे।”
‘द वॉयस ऑफ इंडिया किड्स’ का प्रसारण टेलीविजन चैनल एंडटीवी पर होता है। इसमें शेखर रावजियानी और शान भी कोच के रूप में दिखाई दे रहे हैं।
-आईएएनएस