मुम्बई। जी हां, आजकल हीरो अभिनेता जैकी श्रॉफ का ध्यान बॉलीवुड की फिल्मों से हटकर क्षेत्रीय फिल्मों की तरफ जा रहा है। हालांकि, यह बात चौंकने वाली नहीं है क्योंकि जैकी श्रॉफ इससे पहले भी काफी क्षेत्रीय फिल्मों में काम कर चुके हैं।
लेकिन इस बार दिलचस्प बात तो यह है कि जैकी श्रॉफ तीन अलग अलग क्षेत्रों की फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार अदा कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिनेता जैकी श्रॉफ कोंकणी, पंजाबी और तमिल फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।
गोवा की स्थानीय कोंकणी भाषा फिल्म सॉल करी में जैकी श्रॉफ एक संगीतकार की भूमिका में नजर आएंगे, जिसको अपने सैक्सोफोन वादन पर बहुत गुमान है और बदलते परिदृश्य में काम से हाथ धो बैठता है।
वहीं, पंजाबी फिल्म सरदार साब में एक ट्रक ड्राइवर की भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे, जो ट्रक यूनियन का प्रमुख होगा। हालांकि, तमिल फिल्म में मायावन में जैकी श्रॉफ का किरदार नकारात्मक है।
गौरतलब है कि जैकी श्रॉफ इससे पहले पंजाबी, बंगाली, कन्नड़, उड़िया, मलयालम, मराठी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुके हैं।