मुम्बई। छोटे पर्दे के धारावाहिक अम्मा में मुख्य भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री उर्वशी शर्मा धारावाहिक से अलग होने जा रही हैं। कुछ दिन पहले अमन वर्मा भी शो से अलग हो गए थे। अब जल्द ही धारावाहिक में कुछ नए चेहरों का प्रवेश होगा।
ख़बर है कि उर्वशी शर्मा के अचानक धारावाहिक को बीच में छोड़ने के कारण निर्माताओं को धारावाहिक कुछ साल आगे बढ़ाना पड़ रहा है और कुछ नए चेहरे उतारने पड़ रहे हैं।
दरअसल, उर्वशी शर्मा को अम्मा का किरदार निभाने के लिए अपनी असल उम्र से काफी बड़ा दिखना होता है। ऐसे में मेकअप पर अधिक समय खर्च होता है। धारावाहिक छोड़ने की वजह बताते हुए उर्वशी शर्मा ने कहा कि उनको उम्रदराज दिखने के लिए प्रोस्थेटिक मैकअप करना होता था। इसके कारण उनको काफी परेशानी होती थी। बस इस वजह के कारण वे शो से अलग हो रही हैं।
अब इस शो में अश्मित पटेल और युविका चौधरी प्रवेश करने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार अस्मित पटेल अम्मा के गोद लिए बेटे फैजल की भूमिका अदा करेंगे, जो कि डॉन है जबकि युविका चौधरी बेटी रेहाना की भूमिका में नजर आएंगी।