नई दिल्ली। फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के गीत ‘म्हारी गली’ से बॉलीवुड में अपनी दमदार मौजूदगी दर्ज करा चुके पंजाबी गायक दिलबाग सिंह जल्द ही बॉलीवुड की कुछ और फिल्मों में भी गाते हुए नजर आएंगे।
बातचीत के दौरान दिलबाग सिंह से जब पूछा गया कि क्या इस समय आप बॉलीवुड फिल्म में भी गाना रहे हैं, तो उन्होंने बताया, ‘मैं बॉलीवुड फिल्म ‘शादी अभी बाकी है’ का शीर्षक गीत गा रहा हूं। इसके अलावा मैं दो और फिल्मों के लिए गाने तैयार कर रहा हूं, जिनके अभी नाम तय नहीं हुए हैं।’
दिलबाग सिंह ने आगे कहा कि इस समय मेरा एक एलबम तैयार है। इसके अलावा मैं पंजाबी फिल्म ‘इश्कनामा’ में एक रोमांटिक गाना गा रहा हूं। साथ ही मैं कई पॉप गानों पर काम कर रहा हूं, उम्मीद है कि एलबम नवंबर तक रिलीज हो जाएगी।