मुंबई। रैपर व गायक बाबू हाबी की हालिया अल्बम ‘बोबोकांता’ महात्मा गांधी के चित्रण को लेकर कानूनी मुसीबत में उलझ गई है। ‘सत्याग्रह से कुछ न मिला, झूठ का झंडा लहराया’ शीर्षक वाले गीत में जलती हुई संसद के सामने महात्मा गांधी को ब्रेक डांस करते हुए दिखाए जाने से कई लोग नाराज हो गए और एक वर्ग को यह अपमानजनक लगता है।
जिस तरह से महात्मा गांधी का चित्रण किया गया है, उस पर आपत्ति जताते हुए वकील वेंकट सत्यनारायण ने चेंबूर पुलिस थाने में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई।
शाहिद कपूर अभिनीत फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में ‘चिट्टा वे’ और ‘डाढा डस्से’ जैसे लोकप्रिय गानों को गाने के लिए बाबू हब्बी मशहूर हैं। गायक बाबू हाबी का कहना है कि इस अल्बम में रोज सामना करने वाले मुसीबतों को लेकर आम आदमी के गुस्से को दिखाया गया है।
बाबू हाबी ने कहा, “वास्तव में अल्बम में चिंता को दिखाया गया है। हर भारतीय गुस्सा से भरा हुआ है, चाहे वह राजनेताओं के प्रति हों या सड़कों की गुणवत्ता को लेकर। इसलिए यह गाना शोखी के साथ आम लोगों के गुस्से पर आधारित है।”
गायक बाबू हाबी के मुताबिक यह गीत भ्रष्टाचार पर गंभीर सवाल उठाने के साथ ही सबको हंसाती भी है।
बाबू के अनुसार वह गांधी के संदेश ‘खुद में वह बदलाव लाइए जो आप दुनिया में देखना चाहते हैं’ को पुनर्जीवित करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि इस गीत के जरिए यह संदेश दिया गया है कि आप जो भी परिवर्तन देखना चाहते हैं उस परिवर्तन को लाने के लिए प्रयास कीजिए। -आईएएनएस