मुम्बई। यदि आप विद्या बालन की अगली फिल्म कहानी 2 की पहली झलक देखने को बेताब हैं तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर है। जी हां, विद्या बालन और अर्जुन रामपाल अभिनीत फिल्म कहानी 2 का ट्रेलर अगले महीने रिलीज हो सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कहानी के सीक्वल का ट्रेलर अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म शिवाय के साथ सिनेमा घरों में पहुंच सकता है, जो दीवाली के मौके रिलीज होने जा रही है।
हालांकि, ऐसी चर्चा थी कि विद्या बालन के बीमार होने के कारण निर्माता निर्देशक ट्रेलर को देर से रिलीज करने की सोच रहे हैं। लेकिन, हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर पूर्व निर्धारित योजना के अंतर्गत 28 अक्टूबर 2016 को रिलीज किया जाएगा। जबकि इसको ऑनलाइन मंच पर शिवाय के रिलीज होने से एक दिन पहले रिलीज किया जा सकता है।
सुजॉय घोष द्वारा निर्मित फिल्म कहानी 2 इस साल नवंबर में रिलीज होने वाली थी। मगर, अब इसको फिल्म अगले साल रिलीज करने की बात कही जा रही है। इससे पहले विद्या बालन तीन में छोटी सी भूमिका निभाते हुए नजर आईं थीं।
विद्या बालन पिछले दिनों डेंगू की चपेट में आ गईं थीं। फिलहाल, उनकी तबीयत में काफी अच्छा सुधार देखने को मिल रहा है।