लॉस एंजेलिस। अभिनेत्री कॉर्टनी कॉक्स ने एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट के तलाक के मुद्दे पर उनकी दोस्त जेनिफर एनिस्ट को नहीं घसीटने का आग्रह किया है।
वेबसाइट ‘पीपुल डॉट कॉम’ ने कॉक्स के हवाले से बताया, ‘यह मामला जेनिफर एनिस्टन को लेकर नहीं है। मुझे लगता है कि हम इसमें जेनिफर को घसीटकर इसे बढ़ा रहे हैं।’
गौरतलब है कि एंजेलिना जॉली ने लगभग सप्ताह भर पहले ब्रैड पिट से खटपट के चलते तलाक के दस्तावेज दायर किए थे, जिसके बाद सोशल मीडिया पर जेनिफर एनिस्टन को इससे जोड़कर कई तरह की बातें चल रही हैं।
ब्रैड पिट और जेनिफर एनिस्टन ने 2000 में शादी और 2005 में इनका तलाक हो गया था। और जेनिफर एनिस्टन 2015 से जस्टिन थॉरेक्स के साथ खुशहाल जीवन जी रही हैं।
बुधवार जस्टिन और एनिस्टन दोनों न्यूयॉर्क में साथ घूमते हुए देखे गए। एनिस्टन सफेद शर्ट और नीली जींस में थी तो जस्टिन काली जैकेट पहने हुए थे। -आईएएनएस