नई दिल्ली। दो साल पहले एक सेक्स रैकेट में पकड़ी जा चुकीं राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद ‘चंद्र नंदिनी’ के साथ छोटे पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनका कहना है कि टेलीविजन कलाकारों के लिए यह दौर उत्साहित कर देने वाला है, क्योंकि यहां अलग-अलग तरह के किरदार हैं।
श्वेता ने आईएएनएस से कहा,”धारावाहिकों में कलाकारों के लिए अलग-अलग तरह के किरदार हैं, जिसे मैं काफी देखती हूं। धारावाहिक भूखंड आधारित और संक्षिप्त है। कहानियां अलग हैं, यहां कई सीजन पेश किए जा रहे हैं। मुझे लगता है कि टेलीविजन कलाकारों के लिए यह उत्साहित कर देने वाला समय है।”
‘कुटुंब’, ‘कहानी घर घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ जैसे धारावाहिकों में श्वेता नजर आ चुकीं हैं। उन्होंेने 2002 की फिल्म ‘मकड़ी’ में दो भूमिकाओं के लिए सर्वश्रेष्ठ बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी जीता।
‘चंद्र नंदिनी’ में अपनी भूमिका की तैयारियों के बारे में उन्होंने बताया, “मैं बारीकी से इस पर ध्यान दे रही हूं। किरदार की शारीरिक भाषा, तलवार से लड़ने और घुड़सवारी सीखने की आवश्यकता होगी।”
उन्होंने कहा, “मैंने इन दिनों मगध मौर्य के इतिहास के बारे में पढ़ा है।” इसका प्रसारण टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर 10 अक्टूबर से होगा। -आईएएनएस