मुंबई। दिग्गज फिल्मकार नासिर हुसैन पर आधारित ‘म्यूजिक, मस्ती, मॉडर्निटी-द सिनेमा ऑफ नासिर हुसैन’ किताब का विमोचन यहां 22 अक्टूबर को आगामी 18वें जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टीवल विद स्टार में होगा।
इस किताब को अक्षय मनवानी ने लिखा है। इस अवसर पर हुसैन की फिल्म ‘तीसरी मंजिल’ प्रदर्शित होगी। इस अवसर पर नासिर के सिनेमा और इतने किस तरह निर्देशकों की पीढ़ियों को आकार दिया, इस पर एक पैनल चर्चा भी होगी।
पैनल सदस्यों में लेखिका व वृत्तचित्र फिल्मकार नसरीन मुन्नी कबीर, नासिर के भतीजे अभिनेता आमिर खान, उनके निर्देशक बेटे मंसूर खान, मनवानी और निर्मात्री नुजहत खान भी उपस्थित होंगे।
मनवानी ने कहा, “नासिर हुसैन और उनके सिनेमा पर शोध व लेखन बड़ा दिलचस्प व जानकारी पाने वाला अनुभव रहा। इस दौरान हिन्दी सिनेमा के इतिहास के बारे में जानने और फिल्म जगत से जुड़े दिग्गजों, आमिर खान, मंसूर खान, आशा पारेख, जीतेंद्र तथा जावेद अख्तर के साक्षात्कार का मौका मिला, जो बेहतरीन रहा।” -आईएएनएस