लंदन। अभिनेत्री लिली कोले का कहना है कि अब किसी महिला को जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाना चाहिए। उन्होंने साथ ही कहा कि वह इस किरदार में केट ब्लांकेट को देखना चाहती हैं।
वेबसाइट ‘फीमेल फर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ की रिपोर्ट के अनुसार 28 वर्षीय लिली जो एक मॉडल और उद्यमी भी हैं, वह बॉन्ड गर्ल की जगह 007 का किरदार निभाना पसंद करेंगी। वह बॉन्ड गर्ल का घिसापिटा और गैर दिलचस्प किरदार नहीं निभाना चाहतीं।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह बॉन्ड गर्ल का किरदार निभाना चाहती हैं, कोले ने ‘बैंग शो बिज’ में कहा, “इसकी जगह मैं बॉन्ड बनना पसंद करूंगी। मुझे नहीं लगता कि यह किरदार ज्यादा दिलचस्प है। बॉन्ड का किरदार ज्यादा मजेदार होगा।”
लिली ने कहा, “मुझे पुरुष और महिला से जुड़ी घिसीपिटी मान्यताएं भी पसंद नहीं हैं। समय आ गया है जब बॉन्ड कोई महिला होनी चाहिए।”
कौन सी महिला कलाकार इस भूमिका के लिए उपयुक्त रहेंगी? इस सवाल पर लिली ने कहा, “कई सशक्त महिला कलाकार हैं। मेरे दिमाग में केट ब्लांकेट का नाम आ रहा है। मुझे लगता है कि वह उपयुक्त रहेंगी।” -आईएएनएस