मुंबई। जी हां, बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान, मॉडल मलाइका अरोड़ा के पोल डांस वाले बेहद लोकप्रिय गाने माही वे पर थिरकती हुई नजर आएंगी।
इस गाने को लेकर जरीन खान काफी उत्साहित हैं, जो हाल में खल्लास गर्ल गाने के नए संस्करण में थिरकती नजर आईं थीं।
इस गाने को टी-सीरीज निर्मित फिल्म ‘वजह तुम हो’ में विशेष रूप से शामिल किया जा रहा है, जिसमें जरीन खान को लिया गया है। इस बारे में बात करते हुए जरीन खान ने मीडिया से कहा, ‘मलाइका अरोड़ा के इस आइकॉनिक गाने के लिए मुझे चुना जाना मुझे बेहत उत्साहित कर रहा है। साथ में मैं एक अलग दबाव भी महसूस कर रही हूं।’

2 दिसंबर को रिलीज होने जा रही फिल्म वजह तुम हो के लिए इस गाने की शूटिंग इस महीने के अंत में की जाने की संभावना है। हालांकि, जरीन खान ने रिहर्सल करना शुरू कर दिया है। हाल में रिलीज हुए ट्रेलर में गाने के बोल सुने जा सकते हैं।
गौरतलब है कि फिल्मकार विशाल पंड्या निर्देशित फिल्म वजह तुम हो में शरमन जोशी, सना खान, रजनीश दुग्गल और गुरमीत चौधरी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।
FilmiKafe – सिने ख़बर अब हिन्दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+ पर ज्वॉइन करें, Twitter पर फॉलो करें।












