Trailer Review! फिल्‍म ‘वजह तुम हो’ का ट्रेलर रोमांचक और आश्चर्यकारी

0
344

मुम्‍बई। फिल्‍मकार विशाल पंड्या निर्देशित फिल्‍म वजह तुम हो का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्‍म में सना खान, शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्‍गल महत्‍वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

wajah-tum-ho-003

हेट स्‍टोरी 2 और हेट स्‍टोरी 3 का निर्देशन कर चुके विशाल पंड्या की अगली फिल्‍म वजह तुम हो का ट्रेलर बेहद रोमांचक और आश्‍चर्यकारी है। ट्रेलर की शुरूआत रोमांटिक शायरी और बेहद कामुक सीन से होती है, जहां एक लड़की एक लड़के के सामने टांगें खोल रही है।

wajah-tum-ho-004

फिर अचानक ट्रेलर सामान्‍य फिल्‍मों में दिखाये जाने रोमांस की तरफ बढ़ता है, जहां एक लड़का एक लड़की प्‍यार करते हुए नजर आते हैं, बैकग्राउंड में बज रहा शीर्षक गाना बेहतरीन एहसास करवाता है। सना खान बेहद खूबसूरत और कामुक नजर आ रही हैं।

wajah-tum-ho-006

अचानक एक मर्डर होता है। टेक्‍नोलॉजी का समावेश होता है। मीडिया और पुलिस का खेल। मीडिया लाइव मर्डर दिखाता है तो पुलिस जांच में जुट जाती है। फिल्‍म में गुरमीत एक वकील की भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, शरमन जोशी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में जबकि रजनीश दुग्‍गल मीडिया हाउस के मालिक के किरदार में नजर आएंगे। सना खान भी एक वकील के रूप में हैं, जो रजनीश दुग्‍गल का केस लड़ती हैं।

ट्रेलर देखकर कह सकते हैं कि विशाल पंड्या इस बार भी कुछ बड़ा धमाका करेंगे और एक अच्‍छी सुपर हिट फिल्‍म अपने खाते में डालेंगे। फिल्‍म ट्रेलर में संवाद और दृश्‍य दोनों ही काबिले तारीफ हैं।

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।