जब मैथ्यू मैक्कॉनौहे को लगा कैमिला विवाह से इंकार कर देगी

0
166

लॉस एंजेलिस। हॉलीवुड अभिनेता मैथ्यू मैक्कॉनौहे ने अपने वैवाहिक प्रस्‍ताव के बारे में खुलासा किया कि जब वह अपनी पत्नी कैमिला अल्‍वेस के सामने विवाह का प्रस्ताव रख रहे थे तो उन्हें लगा था कि वह उसे अस्वीकार कर देंगी।

अभिनेता मैथ्यू मैक्कॉनौहे ने पत्रिका ‘एस्क्वोयर’ को बातचीत दौरान कहा, ‘मुझे याद है कि मैं घुटनों पर बैठ कर उनकी आंखों में देख रहा था। मुझे उनका चेहरा याद है। मुझे उनकी मुस्कुराहट याद है। लेकिन, उन्‍होंने तुरंत कुछ नहीं कहा था। और पूरे परिवार को लग रहा था कि कैमिला इनकार कर देंगी।’

matthew-mcconaughey

फ्री स्‍टेट ऑफ जोन्‍स मैथ्यू मैक्कॉनौहे ने एक अन्‍य सवाल के जवाब में कहा, ‘मेरे कैरियर की सफलता के पीछे मेरे परिवार का योगदान है। एक अच्छी पत्नी अपने पति में आत्मविश्वास और साहस पैदा करती है।’

दोनों 2006 में एक दूसरे से मिले थे और अब उनके तीन बच्चे हैं – लेवी, लिविंगस्टोन और विडा। -आईएएनएस

FilmiKafeसिने ख़बर अब हिन्‍दी में – से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook और Google+  पर ज्वॉइन करें, Twitter  पर फॉलो करें।