मुम्बई। बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में दोहरे तिहरे शतक लगाने वाले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान साल 2017 में दो बड़े त्योहारों पर एंट्री मारने जा रहे हैं। ईद तो पहले से ही सलमान खान की है, किंतु अब तो क्रिसमिस 2017 पर भी सलमान खान का कब्जा हो चुका है।
ईद 2017 पर सलमान खान, कबीर खान निर्देशित ट्यूबलाइट नामक फिल्म से सिने प्रेमियों के रूबरू होंगे जबकि क्रिसमिस 2017 के मौके पर सिने दर्शकों को पता चलेगा कि टाइगर जिंदा है। भले ही फिल्मकार कबीर खान ने कुछ साल पहले कहा हो, एक था टाइगर।
इस बार टाइगर को जिंदा करने की जिम्मेदारी यशराज फिल्म्स ने अली अब्बास जफर को सौंपी है, जो मोरक्को में शूटिंग के लिए जगह खोज रहे हैं, ताकि जल्द से जल्द शूटिंग शुरू की जाए और फिल्म क्रिसमिस से ठीक 3 दिन पहले 22 दिसंबर 2017 को रिलीज हो सके।
फिल्म में मुख्य भूमिका कैटरीना कैफ और सलमान खान निभाएंगे। कैटरीना कैफ और सलमान खान की ऑन स्क्रीन जोड़ी सिने प्रेमियों के लिए वैसे भी आकर्षण का केंद्र रहेगी। जबकि ईद 2017 पर ट्यूबलाइट द्वारा सलमान खान चीनी अभिनेत्री जू जू को हिंदी सिने प्रेमियों के रूबरू करवाएंगे।