Sunday, December 22, 2024
HomeCine Specialमेरी हर फिल्‍म 'रंग दे बसंती' नहीं हो सकती - सोहा अली...

मेरी हर फिल्‍म ‘रंग दे बसंती’ नहीं हो सकती – सोहा अली खान

मुंबई। भले ही बॉलीवुड के बहुत सारे सितारे राजनीति में कदम रख चुके हों। लेकिन, कुछ कारणों का हवाला देते हुए रंग दे बसंती अभिनेत्री सोहा अली खान ने राजनीति में फिलहाल प्रवेश करने से इंकार कर दिया है।

जी हां। 31 अक्‍टूबर अभिनेत्री सोहा अली खान ने कहा, ‘बतौर नागरिक, मैं अपने देश के भविष्य के बारे में सोचती हूं। मैंने हर स्थिति को देखा है। मुझे नहीं लगता कि मैं राजनीति में शामिल होना चाहती हूं। आपको राजनीति में बहुत त्याग करना पड़ता है और एक कलाकार का जीवन इसके विपरीत होता है।’

soha ali khan 001

सोहा अली खान ने कहा कि राजनेता के रूप में जनता का सेवक बनना पड़ता है, कई लोगों के प्रति जवाबदेह होना पड़ता है और निजता भी कायम नहीं रह पाती है, जिसके लिए फिलहाल वह तैयार नहीं हैं। फिल्मों के बारे में बात करते हुए सोहा अली खान ने कहा कि हर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ नहीं हो सकती है।

कुणाल खेमू की जीवनसाथी अभिनेत्री ने कहा, ‘मैंने बहुत सारी दमदार फिल्में की है, लेकिन मुझे लगता है कि हर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ नहीं होगी। मेरी सभी फिल्में संदेश देने वाली नहीं हो सकतीं। ‘रंग दे बसंती’ मेरे कैरियर में अहम मोड़ साबित हुई।’

सोहा अली खान के अनुसार बातौर अभिनेत्री ‘खोया खोया चांद’ एक अनमोल फिल्म है। सोहा का कहना है कि उनकी आगामी फिल्म ’31 अक्टूबर’ उनके लिए पहले से ही मील का पत्थर है।

soha-ali-khan-003

यह फिल्म इंदिरा गांधी की हत्या और उसके बाद घटी घटनाओं पर आधारित है। इसमें वीर दास भी हैं। फिल्म सात अक्टूबर को रिलीज होगी। -आईएएनएस

CopyEdit
CopyEdithttps://filmikafe.com
Fimikafe Team जुनूनी और समर्पित लोगों का समूह है, जो ख़बरों को लिखते समय तथ्‍यों का विशेष ध्‍यान रखता है। यदि फिर भी कोई त्रुटि या कमी पेशी नजर आए, तो आप हमको filmikafe@gmail.com ईमेल पते पर सूचित कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments