KRK is back! मोर्चा संभालते ही फायरिंग शुरू, खान तिकड़ी पर साधा निशाना और एसआरके को दी खुली चुनौती

0
514

मुम्बई। सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर पर किंग आॅफ कंट्रोवर्सी स्वयंभू फिल्म समीक्षक और अभिनेता कमाल राशिद ख़ान की वापसी हो चुकी है। हालांकि, केआरके की ट्विटर वापसी एक नये खाते से हुई है।

शुक्रवार को ट्विटर पर दुबई से वापसी करते हुए केआरके उर्फ कमाल राशिद खान ने लिखा, ‘हैल्लो दोस्तो, द केआरके ब्रांड इज बैक।’

भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए केआरके ने लिखा, ‘राजस्थान के सभी लोग हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सावधान रहें और बीजेपी के खिलाफ एकजुट हों, जो लोगों की आपस में लड़ाई करवाकर अगले चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है।’

सलमान खान, शाह रुख खान और आमिर पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘मेरा ट्विटर खाता सस्पेंड करवाने के लिए शाह रुख खान, सलमान खान और आमिर खान ने ट्विटर को मजबूर किया था। लेकिन, वह मुझे उनकी घटिया फिल्मों का रिव्यू करके लोगों का पैसा बचाने से नहीं रोक सके। अच्छा होगा, यदि वह मुझे रोकने की बजाय अच्छी फिल्में बनाएं।’

शाह रुख खान को रडार पर लेते हुए केआरके ने दावा किया, ‘कल, शाह रुख खान ने एक बड़े निर्देशक से कहा कि वह अगले दो सालों में इन सभी मूर्ख समीक्षकों को खत्म कर देंगे। शुक्रिया एसआरके। चलो देखते हैं कि तुम समीक्षकों को खत्म करते हो या तुम खुद ही अगले दो सालों में खत्म होते हो।’

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी के बारे में ट्वीट करते हुए केआरके ने लिखा, ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड अध्यक्ष प्रसून जोशी ने संजय लीला भंसाली के खिलाफ दो पत्रकारों को बिना प्रमाण पत्र हासिल किए फिल्म दिखाने के लिए केस फाइल कर दिया। निष्पक्ष बनो। नियम नियम है और कानून कानून है। कानून सबके लिए बराबर है। जोशी साहब कपिल शर्मा और दूसरों के खिलाफ भी केस फाइल करना चाहिये।’

कमाल राशिद खान ने ट्विटर खाता सस्पेंड होने के बाद ट्विटर को चेतावनी दी थी कि यदि 15 दिन के अंदर खाता ​रीस्टोर नहीं हुआ तो वह आत्महत्या कर लेंगे। लेकिन, केआरके ने आत्महत्या करने की बजाय दुबई से नया ​ट्विटर खाता शुरू कर लिया। देखना यह है कि​ ट्विटर केआरके के नये खाते को कितने समय तक टिकने देती है।