नई दिल्ली। वेब श्रृंखला ‘द अदर लव स्टोरी’ की निर्देशक रूपा राव एक वर्जित विषय के रूप में समलैंगिकता से जुड़ी धारणाओं को तोड़ना चाहती हैं।
27 अगस्त को रिलीज हुई वेब श्रृंखला में दो महिलाओं के बीच के प्रेम और लगाव को दर्शाया गया है।
फैशन और लाइफस्टाइल नेटवर्क रोपोसो ने ‘द अदर लव स्टोरी’ के लिए ‘जस्ट लाइक दैट'(जेएलटी) फिल्म्स के साथ सहभागिता की है।
रूपा राव ने एक बयान में कहा, “समय आ गया है, जब हमें भारत में एक वर्जित विषय के रूप में समलैंगिकता से जुड़ी धारणाओं को तोड़ देना चाहिए। यह समझना बेहद जरूरी है कि समलैंगिक प्रेम भी पूर्णत: प्राकृतिक और खूबसूरत है। हम मानते हैं कि रोपोसो के साथ हमारी सहभागिता श्रृंखला के लिए जरूरी जागरूकता पैदा करेगी और बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित करेगी।”
बयान के मुताबिक, कई फिल्मों का सह-निर्देशन कर चुकीं रूपा ‘द ‘अदर’ लव स्टोरी’ के साथ स्वतंत्र रूप से निर्देशन के मैदान में कदम रख रही हैं। -आईएएनएस